Village Business Ideas 3: नमस्कार दोस्तों, अगर आप गांव में रहते है, गांव से ताल्लुक रखते है या फिर गांव में बिजनेस करना चाहते है तो आज का ये लेख आपके लिए है! हम सब ये तो जानते ही है भारत एक कृषि प्रधान देश है! यहां के किसान कभी खाली नहीं बैठता है! खेती में कई तरह की फैसले बुवाई करने लगे है और लगभग सभी फसलों के लिए कीटनाशक की आवश्यकता होती है और उनकी डिमांड भी मार्केट में बनी रहती है।
Village Business Ideas
पहले का समय कुछ और था जब बिना किसी केमिकल के खेती संभव थी लेकिन बदलते समय के साथ अब बिना खाद, बीज, उर्वरक और बिना कीटनाशक के खेती करना संभव नहीं है! आज के लेख में हम आपको खेती से जुड़े बिजनेस आइडियाज (Business Ideas) के बारे में बताने जा रहे है! इन बिजनेस से आप अच्छी कमाई कर सकते है तो चलिए जानते है Best Village Business Ideas (बेस्ट विलेज बिजनेस आइडिया) के बारे में!
Business Idea: मात्र 50 हजार की लागत से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख की कमाई
गांव के लिए बेस्ट बिजनेस
अगर आप गांव में रहते है और यही रहकर बिजनेस करना चाहते है कमाई के लिए कहीं भर नही जाना चाहते तो आप खाद बीज भंडार की दुकान का बिजनेस शुरू कर सकते है! ये बिजनेस करके आप सरकारी नौकरी से अधिक कमाई कर सकते है! पहले इस बिजनेस के लिए आपके पास एग्रीकल्चर की डिग्री होना आवश्यक थी! लेकिन अभी के समय में 10वीं पास व्यक्ति भी खाद बीज भंडार (Fertilizer Seed Store Business) की दुकान कर सकता है।
मोदी सरकार की नई योजना, 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ मिलेगी सब्सिडी: PM Surya Ghar Yojana
Table of Contents
मौजूदा समय में सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में उर्वरक और कीटनाशक को आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए खास किस्म के डिप्लोमा को मान्यता दे दी है! ये डिप्लोमा आप सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी से कर सकते है! इसके अलावा आप इस कोर्स को घर बैठे भी कर सकते है!
सरकार करेगी सहायता
Village Business Ideas अगर आप इस बिजनेस (Fertilizer Seed Store Business) को शुरू करते है तो सरकार भी आपको सहायता करेगी! इसके लिए आपको DAESI Diploma लेना होगा इस डिप्लोमा से सरकार द्वारा आपको कीटनाशक दवाइयों के विक्रेता का लाइसेंस दिया जाएगा! उर्वरक और दवाइयां बनाने वाली कंपनी खुद आपको अपने प्रोडक्ट उपलब्ध कराएगी!
कितनी होगी Fertilizer Seed Store Business से कमाई?
अगर आप गांव में खाद बीज भंडार की दुकान का बिजनेस शुरू करते है तो ये बिजनेस आपको सरकारी नौकरी से अधिक कमाई करके दे सकता है! ये बिजनेस वर्तमान समय में अधिक कमाई वाले बिजनेस में से एक है!