Amazon Customer Service Associate Job: 12वीं पास के लिए अमेजन में घर बैठे काम करने का मौका

Amazon Customer Service Associate Job, Amazon की तरफ से Customer Service Associate के लिए भर्ती निकाली गई है इसमें 12वीं पास, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे आर्टिकल में दी गई है इसे जरूर पढ़ें।

About Amazon

एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म जिसे हम ‘अमेजॉन’ के नाम से जानते हैं इसकी स्थापना 1994 में जेफ बेजोस ने की थी, इसे एक किताबों की दुकान के रूप में स्थापित किया गया था। उसके बाद इसमें मिली सफलता, ग्राहकों का जुनून, नए विचार और अटूट फॉक्स से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के रूप में विकसित किया गया। अमेजॉन एक विशाल कंपनी है यह दुनिया के कई देशों में स्थापित हो चुकी है, अमेजॉन में ई-कॉमर्स के अलावा आज मनोरंजन के लिए अलग-अलग कंपनियां शामिल हैं जैसे अमेजॉन प्राइम वीडियो और अमेजॉन म्यूजिक जैसे प्लेटफार्म शामिल है अमेजॉन के द्वारा दुनिया के अलग-अलग देश में अलग-अलग पदों पर वर्क फ्रॉम होम, वर्क फ्रॉम होम ऑफिस जैसी नौकरियां निकाली जाती हैं।

Amazon की तरफ से तमिलनाडु में Customer Service Associate के पदों पर International Voice & Non Voice Process के पदों पर भारती की जा रही है। इसमें Work From Home & Work From Office शामिल हैं।

Railway Painter Vacancy: रेलवे में 8वीं पास के लिए पेंटर के पदों पर बिना परीक्षा भर्ती

Amazon Customer Service Associate Job Description

Job Role – Customer Service Associate (Work From Home) Tamil Nadu

इस जॉब के लिए केवल तमिलनाडु के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

Qualification

  • उम्मीदवार 12th पास, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • जो उम्मीदवार किसी प्रकार का कोई कोर्स कर रहे हैं वे इसमें आवेदन नहीं कर सकते।
  • उम्मीदवार को अच्छी इंग्लिश आनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार को Day Shift / Night Shift और Week Offs पर काम पर कोई दिक्कत ना हो।
  • भर्ती में एक्सपीरियंस और नॉन एक्सपीरियंस दोनों में द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

DRDO Computer Operator Vacancy: डीआरडीओ में कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए भर्ती, 10वीं पास करें फ्री आवेदन

Salary

इसमें सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 2,02,000 से 3,40,500 PA/- सैलरी दी जाएगी।

Additional Benefits

Amazon Customer Service Associate Job में निम्न अन्य फायदे दिए जायेंगे –

  • Zata Meal Card – INR 1100/ month, 13200/- PA.
  • Health insurance Up to 5 Lacs
  • Night shift allowance – 150 / shift
  • Overtime allowance
  • 5 day working week with 2 consecutive days off
  • Pick-Drop Cab Facility
  • Internet Allowance – INR 1250/month

Requirement

  • भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदक के पास एक Laptop या PC Webcam के साथ होना आवश्यक है, इसके अलावा अच्छी क्वालिटी का माइक्रोफोन होना जरूरी है।
  • मोबाइल और टैबलेट से काम करने के लिए इस भर्ती में आवेदन ना करें।
  • उम्मीदवार के पास एक शांत वातावरण होना आवश्यक है साथ ही अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।

Jio Online Work From Home: स्टूडेंट्स के लिए नई खुशखबरी, 10वीं पास करें जल्दी आवेदन

Salary – 2 to 3.5 लाख प्रति वर्ष
Industry – BPO/ कॉल सेंटर
Department – Amazon Customer Service Associate

Job Type – Full Time, Part Time, Contractual

Note – ऐसी ही भविष्य में आने वाली Work From Home, Part Time और Full Time Job की जानकारी के लिए हमारा WhatsApp Group Join कर ले।

Join WhatsApp GroupClick Here
Apply Now – Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top